विवाहिता की बरामदगी नहीं होने से लोगो में आक्रोश,बीजेपी जिला अध्यक्ष की अगुआई में शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य 26 अगस्त को पहुंचेगी किशनगंज

ठाकुरगंज /किशनगंज /प्रदीप शर्मा

जिले के ठाकुरगंज से कथित रूप से अपहृत विवाहिता महिला की बरामदगी नहीं होने से मामले ने तूल पकड़ लिया है।मालूम हो की ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के चुरली पंचायत, झाला गांव का है जहां 11 अगस्त 2022 को कुर्लीकोर्ट कोर्ट थाना में कांड संख्या 60/22 पीड़ित परिवार द्वारा विवाहित लड़की को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया था ।परिजनों ने गांव के ही रफीक आलम ,असफाक आलम,उस्मान आलम पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई ।

वहीं दूसरी ओर जब भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति किशनगंज लोकसभा के तीन दिवसीय दौरे पर ठाकुरगंज पहुंची तो पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गई जहां लड़की की मां केंद्रीय मंत्री के सामने गिर कर रोने लगी, और रो – रो कर अपनी पीड़ा सुनाने लगी, जिसके पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर तैनात अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान को तलब करते हुए मामले की जानकारी ली एवं मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया, साथ ही पीड़ित परिवार को यह आश्वासन भी दिए कि अगर पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो मामले को गृह मंत्रालय तक लेकर जाया जाएगा ।

वहीं उक्त मामले में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने भी किशनगंज पुलिस अधीक्षक से फोन के माध्यम से पूरी मामले की जानकारी दी एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आग्रह किए
पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल बताते हैं कि इस तरह के मामले से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है गंगा जमुना तहजीब पर भी असर पड़ रहा है,

पीड़ित परिवार की अगर मानें तो मामला के 15 दिन हो जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे नाराज पीड़ित परिजन अब इस मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तक ले गए,
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य के 26 अगस्त को किशनगंज पहुंचने की संभावना है।वही बुधवार को भाजपा के किशनगंज जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर मिलने पहुंचे, उक्त मामले में बारी-बारी से जानकारी ली गई , भाजपा के किशनगंज जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह मामला लव जिहाद का प्रतीत हो रहा है ।किशनगंज जिला का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, हिंदुओं की रक्षा पुलिस नहीं कर पा रही। किशनगंज जिले में हिंदू अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

भाजपा हमेशा से सबका साथ सबका विकास पर कार्य करती है पर सीमांचल कहे जाने वाले किशनगंज मे अब हिंदू पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं ।जल्द ही इस मामले में अगर प्रशासन की ओर से उचित कदम नहीं उठाया गया तो धीरे-धीरे जिले से हिंदुओं की संख्या घटती जाएगी।वहीं इस मामले में ग्रामीण भी काफी आक्रोशित है ग्रामीण भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस उचित कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए ।ठाकुरगंज पुलिस अंचल निरीक्षक सुनील कुमार पासवान ने दूरभाष के माध्यम से बताये कि उक्त मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को दे दी गई है साथ ही पुलिस अपनी ओर से खोजबीन में जुट गई है. पुलिस के द्वारा नामजद अभियुक्तों से पूछताछ की गई है.

विवाहिता की बरामदगी नहीं होने से लोगो में आक्रोश,बीजेपी जिला अध्यक्ष की अगुआई में शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

error: Content is protected !!