अब लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे परिवार नियोजन संबंधी रेफरल कार्ड

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लाभार्थियों को दिया जाएगा रेफरल कार्ड गर्भनिरोधक रेफरल कार्ड जारी होने से गर्भ निरोधक की उपलब्धता होगी आसान

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर. परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी उपाय (यथा बंध्यकरण,कॉपर टी) के लिए अगर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में साधन उपलब्ध नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग ऐसे लाभार्थियों के लिए रेफरल कार्ड जारी करेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने ज़िले को निर्देशित किया है. वैसे सरकारी स्वास्थ्य संस्थान जहां वर्तमान में कॉपर-टी, बंध्याकरण या नसबंदी सेवा प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके द्वारा लाभार्थियों को परामर्शित करते हुए रेफर करने की आवश्यक्ता पर बल दिया गया है।


प्रत्येक रेफरल बुक में 10 कार्ड


वहीं परिवार नियोजन के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रेफरल बुक का मुद्रण कराकर सभी जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां से सभी संबंधित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक रेफरल बुक में 10 रेफरल कार्ड की प्रति सम्मलित है। उन्होंने कहा कि आरोग्य दिवस अथवा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान (एपीएचसी एवं यूपीएचसी) पर आनेवाले कॉपर-टी,बंध्याकरण एवं नसबंदी के इच्छुक योग्य दम्पतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योग्य दम्पतियों को गर्भनिरोधक की सुविधा प्रदान करने एवं फॉलोअप किए जाने के उद्देश्य से रेफरल कार्ड तैयार किया गया है।


अनमेट नीड में आएगी कमी


लाभुकों को रेफेरल कार्ड मुहैया कराने से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी। कई बार योग्य लाभुक परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन किन्हीं कारणों से जब वे इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं उसे अनमेट नीड कहा जाता है. इस पहल से जिला के अनमेट नीड में कमी आएगी। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में पिछली सर्वे की तुलना में अनमेंट नीड में 15.5 फीसदी की कमी हुई है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 में अनमेट नीड 19.2 फीसदी था, जो राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में घटकर 3.7 फीसदी हो गया।

अब लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे परिवार नियोजन संबंधी रेफरल कार्ड

error: Content is protected !!