किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने चार पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे चार पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर हुसैन चौक बहादुरगंज निवासी मो.शाहिद आलम पिता जमशेद आलम, पलासमनी बहादुरगंज निवासी मो.ऐहतशाम पिता इस्लामुद्दीन व जफीर आलम पिता बदरूद्दीन मुंशी के साथ साथ इंदिरा नगर नासिक महाराष्ट्र निवासी मोईन महमूद खान पिता महमूद खान के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने चार पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!