किशनगंज /सागर चन्द्रा
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नारियलबाड़ी और दालबाड़ी गांव के बीच सड़क किनारे स्थित धान खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही बांये हाथ की अंगुलियां भी काट दी गई थी। शव को देखकर प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महिला ने हत्या से पूर्व हत्यारे से जमकर संघर्ष किया था। गुरुवार सुबह शव बरामदगी की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ ने शव की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के शिवगंज बालूबाड़ी निवासी 45 वर्षीय जुबेदा खातून पति रहीमुद्दीन के रूप में की। इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कोशिश की। लेकिन मृतका के परिजन हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि उधार दिये गये 30 हजार रुपये की मांग करने पर पवना गांव निवासी कलुआ और पंगलू ने जुबेदा की गला रेत कर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम दोनों ने रुपये लौटाने के बहाने जुबेदा को गांव के बाहर बुलाया और उसका अपहरण करने के बाद हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से दोनों आरोपी भी फरार है। जिससे शक की सुई दोनों पर जा टिकी है। बहरहाल परिजनों के लिखित शिकायत के बाद बहादुरगंज थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।