कैमूर :जिला परिषद सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल को बीएसपी का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल को बधाई देने के लिए उनके भभुआ शहर इस्थि आवास पर समर्थको व कार्यकताओ का ताँता लग गया। इस मौके पर विकास सिंह ने उर्फ लल्लू पटेल बताया की बसपा ने बिहार प्रदेश के महासचिव बनाया मुझे यह एक अहम जिम्मेदारी मिला है इसके लिए उप्र के पूर्व मुख्य मंत्री बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती को धन्यवाद गया।

व बिहार प्रदेश के मुख्य प्रभारी इ. राम गौतम, बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ. लाल जी मेधानकर,बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर, विवेक को ध्न्यावाद दिया और कहाँ की बसपा संतो गुरुवो महापुरुषों के बिचार धारा पर चलने वाली पार्टी है जिसमे सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात होती है।

बसपा ने कैमूर जिला के कई लोग का भविष्य उज्जल किया है वो अलग बात है की अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी से अलग हुए। बसपा महापुरुषों के बिचारा धारा पर चलती है यह कारवा सदैव चलता रहेगा सामाजिक कार्य करने का जो वीणा मैंने उठाया हमेसा करते रहूँगा। शोषित वंचित गरीब की लड़ाई लड़ने मे कभी पीछे नहीं हटूँगा। मैं बसपा का सच्चा सिपाही बन कर काम करूँगा व मिशन मोमेंट को आगे बढ़ाऊंगा।


इस मौके पर भभुआ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुरु प्रताप सिंह, उप प्रमुख जावेद अंसारी,ब्रजेश राम, मुकेश जायसवाल, निगम पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि जागेबाराव अमरेश सिंह, कृष्णा सिंह, मंटू पटेल, रजनी कांत पासी, विकास शर्मा सहित काफ़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कैमूर :जिला परिषद सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल को बीएसपी का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

error: Content is protected !!