सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती बाजार के पास NH 2 पर सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची एनएचआई के द्वारा ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से बिहार की तरफ ट्रक आ रहा था उसके आगे आगे एक ट्रक जा रहा था। आगे जा रहे ट्रक में दुर्गावती बाजार के पास NH2 पर अचानक खराबी आ गई जिसकी वजह से ट्रक रुक गया और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमे टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंस गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचआई के द्वारा ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला गया इसके बाद उस एनएचआई के एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर

error: Content is protected !!