शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शादी करने का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने मामले के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला थाने की पुलिस ने कोचाधामन थाना पुलिस के सहयोग से कैरीवीरपुर गांव में छापेमारी कर आरोपी तंजीद रेजा पिता नुरुल हक उर्फ बद्दू टेलर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते चलें कि विगत दिनों पीड़िता अपने घर में अकेली थी।

इसी दौरान आरोपी तंजीद रेजा उसके घर पहुंचा और पीड़िता को अकेली देख उसने प्यार का झूठा स्वांग रचा कर शादी करने का झांसा दिया। जिससे नाबालिग पीड़िता उसके झांसे में आ गई। जिसका फायदा उठाकर तंजीद ने दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद तंजीद ने उसे मुंह बंद रखने के लिए पिता की हत्या करने की धमकी दी। जिससे पीड़िता भयभीत हो गई और इसका फायदा उठाकर तंजीद लगातार दुष्कर्म करने लगा। नतीजतन पीड़िता गर्भवती हो गई।

पीड़िता के द्वारा गर्भवती होने की जानकारी दिये जाने के साथ तंजीद और उसके परिजन उसपर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे। इसके लिए पीड़िता को रुपयों का लालच भी दिया गया। इस बीच मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। जिसमें पंचों ने फैसला पीड़िता के पक्ष में सुनाया। लेकिन तंजीद और उसके परिजनों ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया। नतीजतन गत तीन अगस्त को पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ 4 पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 30/22 दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!