रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने कृषि मंत्री समर्थकों में जश्न का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री का शपथ लेते ही समर्थकों में काफी जश्न का माहौल है। काफी संख्या में उनके समर्थक तरुण कुमार सिंह के अलावे कैमूर से उनके सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए पटना पहुंचे थे। वही रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़, नुआव एवं दुर्गावती में भी राजद समर्थकों के द्वारा जश्न मनाया गया ।

सबसे बड़ी बात है कि रामगढ़ विधानसभा के विधायक समाजवादी सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं। इस सीट पर समाजवाद का परचम लहराता रहा है और इस सीट से जीते हुए विधायक मंत्री बन कर बिहार में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। दरअसल इस सीट पर लगातार एक ही परिवार के समाजवादी विचारधारा के विधायक मंत्री रहे हैं। सबसे पहले सच्चिदानंद सिंह फिर एलएलजगदानंद सिंह इसके बाद जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह मंत्री बन कर अपने परिवार की विरासत को बचाने में कामयाब रहे हैं। बीच-बीच में कभी यह सीट दूसरे के हाथ लगी भी तो विधायक तक ही सिमट कर रह गई । वही इस सीट से राजद के टिकट पर जीते जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह एक बार फिर मंत्री बनकर अपनी विरासत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं । उनके मंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में इस बात की खुशी है कि रामगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विकास की लहर दौड़ेगी।

क्योंकि रामगढ़ विधानसभा के विधायक जगदानंद सिंह जब कभी मंत्री हुआ करते थे तो रामगढ़ विधानसभा का नाम विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में लिया जाता था। उनके द्वारा रामगढ़ विधानसभा में कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास का कार्य किया गया। इसी कड़ी में उनके पथ पर चलते हुए सुधाकर सिंह विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा करके लोगों की एक एक समस्या को सुनते थे और उसके निराकरण के लिए सरकार में नहीं होते हुए भी पत्र लिखकर के समस्या का निराकरण करते थे। लेकिन अचानक बिहार में सरकार ने पलटी मारा और राजद गठबंधन की सरकार बनी जिसमें पहली बार विधायक बने सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया है जिससे लोगों में काफी खुशी है । लोगों को उम्मीद है कि जिस रामगढ़ में विकास की गति कुछ वर्षों से रुकी हुई थी फिर दोबारा रामगढ़ में विकास की लहर दौड़ेगी और विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में रामगढ़ का नाम लिया जाएगा।

रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने कृषि मंत्री समर्थकों में जश्न का माहौल

error: Content is protected !!