कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक मोहम्मद जामा खा के दोबारा मंत्री बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बहुत लोग मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दिए तो काफी संख्या में लोगो ने पटना पहुंचकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। बताते चलें की कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक जमा खां एनडीए सरकार में भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे इसके बाद जब, एनडीए के गठबंधन टूट गया और महागठबंधन की सरकार बनी तो उसमें भी मोहम्मद जमा खा को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया।
जिससे पूरे चैनपुर क्षेत्र में खुशी के मारे झूम उठे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वैसे भी मोहम्मद जमा खां कम समय में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहते हुए अपने क्षेत्र में जो विकास का एक खाका खींचे थे उससे लोग काफी प्रभावित है। सरकार गिरने के बाद लोगों को ऐसा लग रहा था कि विधायक का जो सपना था वह शायद अधूरा रह जाएगा लेकिन महागठबंधन के सरकार में भी मोहम्मद जमा को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए जाने पर लोगों में एक बार फिर उम्मीद के किरणे जाग गई है। लोगों को उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि चैनपुर विधानसभा का चौमुखी विकास करेंगे।






