अररिया :नानु बाबा जन्मोत्सव पर शनिवार को होगा महाभोग का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही नानु बाबा हुआ था जन्म,दिर्घायु जीवन की होगी कामना


जन्मोत्सव पर नेपाल समेत अन्य राज्यों से पहुंचते है भक्तगण

अररिया /अरुण कुमार

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ मंदिर के साधक सरोजनंद जी महराज उर्फ नानु बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर मां काली को महाभोग लगाया जायेगा. इसके साथ ही मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. नानु बाबा के जन्म उत्सव पर हजारों की संख्या में भक्तगण दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे.

नानु बाबा के शिष्य अरूण मिश्र ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा का जन्म हुआ था. इसलिए भगवान के जन्मोत्सव के साथ-साथ परज पूज्य साधक नानु बाबा का जम्मोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर काली मंदिर में महाभोग का आयोजन भी किया जायेगा. यह आयोजन भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी आगामी शनिवार को होगा.

नानु बाबा के शिष्यों ने यह भी बताया कि इस मौके पर सभी भक्त काली मंदिर पहुंच कर मां खड्गेश्वरी से नानू बाबा की दीर्घायु जीवन की कामना करें. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात भगवान कृष्ण का जन्म होगा.इस कारण शनिवार को भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.नानु बाबा के जन्म उत्सव पर नेपाल समेत देश के अन्य राज्यों से भक्तगण पहुंचते है.

अररिया :नानु बाबा जन्मोत्सव पर शनिवार को होगा महाभोग का आयोजन

error: Content is protected !!