पटना/डेस्क
64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। साक्षात्कार की तिथि बाद मे घोषित की जाएगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने गुरुवार को 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है
जानकारी के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा, डीएसपी सहित 24 विभिन्न सेवा के कुल 1465 पद हैं। समान्य वर्ग के 755 रिक्ति के विरुद्ध 1953, एससी 248 पदों के विरुद्ध 631, एसटी के 10 रिक्ति मे 26, ओबीसी 270 रिक्ति में 698, पिछड़ा वर्ग के 133 रिक्ति में 367, पिछड़ा वर्ग महिला की 49 रिक्ति के विरुद्ध 124 अभ्यर्थी सफल हुए।
Post Views: 216