मिशन डिजिटल एजुकेशन की टीम पहुंची कैमूर डिजिटल एजुकेशन के बारे में लोगों को दिया जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार यात्रा के दौरान बुधवार को बिहार यात्रा मिशन डिजिटल एजुकेशन की पटना की टीम कैमूर पहुँची। टीम के सदस्यों ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व युवाओं के साथ बैठक कर डिजिटल शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया। उन सभी लोगों को मिशन डिजिटल एजुकेशन के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया।

मिशन डिजिटल एजुकेशन टीम का मुख्य उद्देश्य बिहार बोर्ड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक कंप्यूटर की शिक्षा को अनिवार्य रूप से जुड़वाने के लिए बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के द्वारा पूरे बिहार वर्ष में यात्रा किया जा रहा है। इस यात्रा में बीइंग हेल्पर फाउंडेशन बिहार के 38 जिलों के 534 ब्लॉक का भ्रमण करने वाले है,जिसमे हर ब्लॉक – हर पंचायत में जाकर लोगो को कंप्यूटर की शिक्षा का महत्व बता उन्हे जागरूक करेंगे तथा इस मुहीम में उनसे सहयोग मांगेगे ।

जिसमे पंचायत प्रतिनिधि और आम जनता से मिल कर उनसे अनुशंसा पत्र लेंगे जो बाद में सरकार तक पहुंचाई जाएगी। यात्रा सह जागरूकता अभियान टीम में शुभम कुमार, रणवीर प्रताप, माधव नाथ शामिल हैं।इस बिहार यात्रा मिशन डिजिटल एजुकेशन जागरूकता अभियान में भभुआ के समाजसेवी शिवम कुमार व रक्तवीर रोहित गिरी ने सहयोग किया।

मिशन डिजिटल एजुकेशन की टीम पहुंची कैमूर डिजिटल एजुकेशन के बारे में लोगों को दिया जानकारी

error: Content is protected !!