किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने क्षेत्र का किया भ्रमण । मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के पालन हेतु की गई अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साहा

घर पर रहें, सुरक्षित रहें और लाॅकडाउन का पालन करें: बीडीओ।

मास्क नहीं तो घर से बाहर नहीं निकलें।

जागरूकता की चेन से कोविड-19 की चेन को तोड़ने की अपील।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उदेश्य से गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में दिनांक-16 जुलाई से दिनांक-31 जुलाई तक लाॅकडाउन रहेगा। लाॅकडाउन के दौरान सभी व्यक्ति घरों में रहें, सुरक्षित रहें तथा लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करें। अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलें। अतिआवश्यक कार्यवश घर से निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग करें। बेवजह घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के साथ जिला प्रशासन सख्ती के साथ पेश आयेगा तथा निर्धारित जुर्माना भी वसूला जायेगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रखंडवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी नितांत ही आवश्यक है। इसके साथ ही अपने हाथों को समय-समय पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से अच्छे तरीके से साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि टेढागाछ प्रखंड के सभी व्यक्ति मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें तथा दूसरे व्यक्तियों को भी मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने हेतु जागरूक करें। प्रखंडवासियों को आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच व्यक्तियों को मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव हेतु जारी एडवाइजरी का पालन करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता की चेन से ही कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सकता है। बीडीओ द्वारा मंगलवार से लागू लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने हेतु टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न चौक-चैराहों यथा- झाला चौक, रामपुर चौक,शीशागाछी चौक, मटियारी हॉट,धाधर चौक,फुलबड़िया हाट,बलुआ आदि का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के क्रम में उन्होंने कर्मियों को निदेशित किया कि लाॅकडाउन का पूर्ण सख्ती के साथ पालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए नियमित रूप से पेट्रोलिंग किया जाय। अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई किया जाय। उन्होंने कहा कि हर हाल में बेवजह सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ियों पर अंकुश लगाया जाना है। ऐसे वाहन चालकों का ड्राईविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जाय तथा बार-बार गलती करने की दिशा में वाहन को जब्त करने की विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लाॅकडाउन का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि आम जन में किसी भी प्रकार की भ्रांति नहीं रहें।

सभी कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती के साथ लाॅकडाउन का पालन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी निदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार व कर्मी एवं पुलिस आदि मौजूद रहे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने क्षेत्र का किया भ्रमण । मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के पालन हेतु की गई अपील

error: Content is protected !!