भारत और चीन के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति – कर्नल अमन वर्मा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारत और चीन एलएसी पर मौजूदा स्थिति को दूर करने के लिए स्थापित सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।


पीएलए और भारतीय सेना के कमांडरों के बीच चौथे दौर की वार्ता के लिए 14 जुलाई 2020 को एक बैठक का आयोजन भारतीय इलाके चुशूल में किया गया था जिसकी जानकारी आर्मी के पी आर ओ कर्नल अमन वर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी और बताया कि 
सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने के लिए  05 जुलाई को हुई सहमति के अनुरूप ही भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई।


वरिष्ठ कमांडरों ने पहले चरण में सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने के लिए हुई बातचीत के कार्यान्वयन पर हुई प्रगति की समीक्षा की और पूरी तरह सीमाओं से सेनाओं को पीछे हटाने के कदमों को सुनिश्चित करने पर चर्चा की।


दोनों पक्ष पूरी तरह से पीछे हटने के उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। प्रक्रिया जटिल है और इसमें लगातार सत्यापन की जरूरत है। दोनों पक्ष इसे राजनयिक और सैन्य स्तर पर नियमित बैठकों के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं।

भारत और चीन के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति – कर्नल अमन वर्मा

error: Content is protected !!