किशनगंज :जदयू वर्चुअल रैली में जिले के जदयू नेताओ कार्यकर्ताओ ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

गुरुवार के दिन बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा के आवाश पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा मोबाइल एप्प के जरिये वर्चुअल रैली में भाग लिए।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा ने बताया कि जदयू संसदीय दल के नेता सह राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी,जिला प्रभारी,विधानसभा प्रभारी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रैली आयोजित की गई।

जिसमें की आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती सहित प्रत्येक विधानसभा सीट से एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का मूलमन्त्र दिया गया।साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गए विकास कार्यों की जानकारी आमजनो को बताने का भी निर्देश दिया गया।


मौके पर नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा,पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय झा,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतलाल मण्डल,प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान,नगर सचिव देवाशीष चटर्जी, एवम अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किशनगंज :जदयू वर्चुअल रैली में जिले के जदयू नेताओ कार्यकर्ताओ ने लिया हिस्सा

error: Content is protected !!