किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बैरिया से टेढ़ागाछ जाने वाला रास्ता के बीच एक नदी पड़ता है गोढ़िया नदी ,जिसमें कई सालों से यहां एक अदद पूल की मांग की जा रही है,,पुल नहीं होने की वज़ह से हजारों की आबादी वाला गांव बरसात के मौसम में प्रभावित हो जाता है, साथ में स्कुल और काॅलेज जाने वाले छात्र/छात्राएं भी पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते हैं,
क्योंकि दो पंचायत कालपीर एवं खनियाबाद को प्रखंड तक जोड़ने वाला मुख्य सड़क है ,यहां के ग्रामीणों ने पिछले कई वर्षों से एक अदद पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन यहां के विधायक एवं सांसद सहित जिला प्रशासन नजर अंदाज कर रहे हैं। ज्ञात हो कि यह इलाका बरसात के मौसम में प्रखंड से बिल्कुल अलग-थलग पड़ जाता है
वहीं पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि पूर्व मुखिया सह विधायक प्रत्याशी लखन लाल पंडित एवं जदयू नेता जमील अख्तर ने यहां के नेताओं पर जमकर बरसे हैं जमील अख्तर ने कहा कि यहां के जिला पार्षद रफीक आलम हमेशा विधायक के साथ रहते हैं और हैरत की बात यह है कि जिला पार्षद रफीक का भी प्रखंड जाने के लिए यही मुख्य सड़क है फिर भी विधायक से एक अदद पुल निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं
आगे जमील ने कहां की यहां के विधायक बिल्कुल निकम्मा है पिछले 15 साल से सिर्फ हवा में बयान दे रहे हैं और झूठ_मूट का विकास गिना रहे हैं। आगे विधायक प्रत्याशी लखनलाल पंडित ने सांसद और प्रशासन पर भी जमकर निशाना साधा है । पंडित ने कहा कि यहां पर कांग्रेस पिछले कई सालों से राज कर रही है और लगातार तीन टर्म से सांसद है,, लेकिन टेढ़ागाछ के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करते आ रहे हैं, लखनलाल पंडित ने जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश से मांग की है कि यहां पर एक पुल निर्माण कराया जाए ताकि बरसात के मौसम में भी हम लोग प्रखंड से जुड़े रहे।