किशनगंज /संवादाता
सीमावर्ती किशनगंज जिले में कोरोना का महा विस्फोट हो चुका है । मालूम हो जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 290 पहुंच चुकी है वही बीमारी से जिले में अभी तक चार लोगों की मौत हुई है । गुरुवार को शहर के दो लोगों की मौत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है । जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक शहर के है और दिनों की उम्र 70 से 75 वर्ष की है । बीमारी से अभी तक 234 लोग ठीक हो चुके हैं । मालूम हो कि राज्य स्वास्थ विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं ।
जबकि 52 लोगों का इलाज अभी चल रहा है । मालूम हो की सरकार के द्वारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 आज से 31 जुलाई तक के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाए जाने के बाद शहर में दुकानें पूर्ण रूप से बंद है सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली रखने का निर्देश जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा दिया गया है । जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ।ताकि बेवजह घर से निकलने वालों पर कारवाही की जा सके ।