दस हजार लोगो को जागरूक करेंगे स्वयं सेवक
किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय सभागार में मो शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक की अध्यक्षता में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमे युवा क्लब विकास अभियान ,प्रखंड दिघलबैंक , बहादुरगंज ,avn ठाकुरगंज में नए युवा क्लब का गठन एवं पुराने युवा क्लबों का पुनर्गठन करने के साथ साथ ग्रामीण एवं युवाओं को घर घर तिरंगा दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक फरहाने की जागरूकता अभियान चलाने की जवाबदेही सभी राष्ट्र युवा स्वांसेवको को दिया गया ।
साथ ही जिला प्रशासन के आदेशानुसार नेहरू युवा केन्द्र किशनगंज के द्वारा 10000 घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक करने की जवाबदेही दी गई है। इसे भी पूरा करने के लिए सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको ने जन सहयोग से झंडा उपलब्ध करा कर ग्रामीणों को झंडा फहराने का जवाबदेही दिया गया। दिनांक 1अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, इसके तहत सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को निर्देश दिया गया की अपने अपने प्रखंडों में युवा क्लब के सक्रिय सदस्य के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाते हुए हर घर तिरंगा फहराने का संदेश ग्रामीणों को दिया जाय। आज सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं मो शाहजहां अंसारी के द्वारा घर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमे मनोज कुमार सिंह,अभिषेक, शत्रुघ्न,धीरज, नित्या,निदा, सरिता,कुशेश गिरी,पूजा भी उपस्थित रहे।