देश :9 लाख 68 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 घंटे में 606 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/ डेस्क

स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिकभारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 32,695 नए मामले सामने आए, 606 मौतें हुईं।

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले, 6,12,815ठीक हो गए हैं जबकि 24,915 की मौत बीमारी से अभी तक देश भर में हुई है ।

आईसीएमआर के अनुसार 

15 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,27,39,490 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,26,826  सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।मालूम हो कि 
COVID19 मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.24% हो गई है। रिकवरी/ डेथ अनुपात अब 96.09% : 3.91% है ।

देश :9 लाख 68 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 घंटे में 606 की मौत

error: Content is protected !!