किशनगंज /बहादुरगंज /चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में नॉमिनेशन कार्य दिनांक 22।07।22 से प्रारंभ हो चुका है।जहां प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।वहीं इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 22।07।22 एवम दिनांक 23।07।22 तक दो दिनों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर 6 लोगों के द्वारा नॉमिनेशन किया गया है।
वहीं सदस्य पद पर अबतक 12 लोगों ने नॉमिनेशन दर्ज कराया है।वहीं उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 24।07।22 तक मतदान हेतु नॉमिनेशन ली जायेगी।जहां शांतिपूर्ण तरीके से नॉमिनेशन हेतु पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Post Views: 150