आरपीएफ जवानों ने कैपिटल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रेलवे परिसंपत्ति की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों ने कैपिटल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। शनिवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो में खड़ी 13247 डाउन कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर दो पर एस आई एमके बेरूवा के नेतृत्व में गस्त कर रहे जवानों की नजर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से एस 1 कोच में लावारिस अवस्था में पड़े एक बोरे पर पड़ी।

तलाशी के दौरान बोरे से विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि तस्कर को गिरफ्तार करने में टीम नाकाम रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि तस्करी के खिलाफ आरपीएफ का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

आरपीएफ जवानों ने कैपिटल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

error: Content is protected !!