किशनगंज :बीजेपी जिला कमेटी की बैठक आयोजित,आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय  में जिला बैठक आयोजित की गई ।बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के पदाधिकारी और मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने की ।

उक्त बैठक में किशनगंज विधानसभा टोली की समीक्षा बैठक मनीष सिन्हा टोली संयोजक ने सरल एप के माध्यम से बूथ सशक्तिकरण का प्रशिक्षण दिया।बैठक को मुख्यरूप से लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह ने संबोधित किया और आगामी योजनाओं और कार्यक्रम से सभी को उन्होंने अवगत करवाया ।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की पार्टी इस बार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी इसलिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की अवस्यकता है ।

जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि 27-28 जुलाई अल्पसंख्यक मोर्चा एवं अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के द्वारा किशनगंज  और ठाकुरगंज विधानसभा में 2 दिन के प्रवास कार्यक्रम की योजना को लेकर प्रभारी ज्योति कुमार, संजय पोद्दार एवं टीटू बदवाल को मनोनीत किया गया है।बैठक में मौजूद मे मौजूद तरुण सिंह, ज्योति कुमार सोनू,कौशल झा, खुशी देवी, अंकित कौशिक, बिजली सिंह, लखबीर कौर, अरविंद मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

किशनगंज :बीजेपी जिला कमेटी की बैठक आयोजित,आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

error: Content is protected !!