ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, मंत्री की करीबी अर्पिता चटर्जी को  हिरासत में लिया गया 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

अर्पिता चटर्जी के घर से मिला था खजाना

देश /एजेंसी 

ईडी ने शनिवार को बड़ी कारवाई करते हुए ममता सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनकी करीबी अर्पिता हिरासत में है जिससे अधिकारियो द्वारा पूछताछ चल रही है ।बता दे की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ की करीबी अर्पिता चटर्जी के पास से करीब 21 करोड़ रुपए नकद और 50 लाख का सोना बरामद हुआ है।बता दे की करीब 25-26 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।

ईडी पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई है ।गौरतलब हो की जब यह घोटाला हुआ था तब पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्पिता चटर्जी फिल्म अभिनेत्री है और उनके आवास से रुपए बरामद किए हैं ।वही सूत्रों की माने तो इस घोटाले में कई अन्य लोगो की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है ।

ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, मंत्री की करीबी अर्पिता चटर्जी को  हिरासत में लिया गया 

error: Content is protected !!