किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में चलाया गया स्वछता अभियान,सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर निकाली गई जागरूकता रैल्ली।।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में पांच दिवसीय भारत स्काउट/गाइड शिविर का आयोजन किया गया है।जिसके तहत गुरुवार के दिन विद्यालय परिसर में स्कूली छात्र एवं छात्राओं,विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवम स्काउट गाइड के प्रशिक्षक के द्वारा श्रम दान के तहत विद्यालय परिसर में स्वछता अभियान चलाया गया।
जहां प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी ने बताया कि साफ सफाई रहने से हम एवम हमारा वातावरण पूरी तरह से निरोग एवम स्वच्छ रहता है।वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर उन्होंने बच्चों एवं कार्यरत शिक्षकों के बीच विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें अन्य लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी।जिसको लेकर विद्यालय परिसर से बैरिया हाट एवं आस पास के गांव में जागरूकता रैल्ली भी निकाली गई।ताकि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से दूर होकर एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभा सके।मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक विश्वजीत कुमार,विनोद कुमार पंडित,दिलीप कुमार, प्रेम लाल पंडित एवं अन्य शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रहे।