आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैमूर में 15 अगस्त तक 13264 आवास बनाने का लक्ष्य, डीएम ने दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पीएम आवास योजना के मिशन दस लाख के अंतर्गत 15 अगस्त 2022 तक जिले में 13,264 आवास को पूर्ण किया जाना है। जिसके विरुद्ध अब तक 5,590 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं।।शेष आवास को पूर्ण कराने के लिए विभाग की ओर से नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

आवास कर्मियों का प्रतिदिन लोकेशन के साथ फोटो जिला के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।जबकि नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को आवास दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग और समीक्षात्मक बैठक द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उप विकास आयुक्त एवं डीआरडीए निदेशक द्वारा आवास योजना की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है।

प्रतिदिन के जियो टैग एवं एफटीओ निर्माण का प्रतिवेदन प्रखंडों से प्राप्त किया जा रहा है। जिला एवं सभी प्रखंड में किस्तों के भुगतान एवं आवास पूर्णता के अनुश्रवण हेतु वार रूम का गठन किया गया है। आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक द्वारा आवास प्लस में चयनित सभी लाभुकों के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है।आवास निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संबंधित आवास सहायकों को नियमित रूप से निर्देशित किया जा रहा है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैमूर में 15 अगस्त तक 13264 आवास बनाने का लक्ष्य, डीएम ने दिए निर्देश

error: Content is protected !!