अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के मौके पर ऑनलाइन शतरंज  प्रतियोगिता आयोजित,आयुष बने चैंपियन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

    अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष पर बुधवार की देर शाम जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ओपन जूनियर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से 2 दर्जन से अधिक बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें अपने जिले के राष्ट्रीय- स्तर के खिलाड़ी आयुष कुमार चैंपियन बने।

  इस संबंध में संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने आगे जानकारी प्रदान करते हुए सूचित किया कि खगड़िया के केशव कुमार यशवंत इस प्रतियोगिता में उप -विजेता बने। कोलकाता के आर्वी को तीसरा, जबकि ठाकुरगंज की अर्पिता आचार्य को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। 5 वें से 7 वें स्थानों पर क्रमशः अपने जिले के रामलाल, सूरोनॉय दास एवं कुमारी जिया काबिज हुए। गुवाहाटी के आरब बुच्चा को 8 वें स्थान पर संतोष करना पड़ा।

 छत्तीसगढ़ के प्रभमन  कौर 9 वें स्थान पर रहे। 10 वें से 12 वें स्थानों पर क्रमशः रिया गुप्ता, करणवीर पेरीवाल एवं हार्वी सिंह ने जगह बनाई। कोलकाता के अहर्षी घोष को 13 वां स्थान प्राप्त हुआ। खगड़िया के ही माधव कुमार यशवंत 14वें स्थान पर रहे। इसके आगे अपने जिले के ही खिलाड़ीगण यथा धान्वी कर्मकार, माही दत्ता, दिव्या कर्मकार ,रोहित गुप्ता,रूशील झा, पवित्र जैन एवं अंशुमान पुगलिया ने क्रमशः जगह बनाई। बेंगलुरु के निवान रंदेर एवं अन्य को क्रमशः 22 वें एवं इसके आगे का स्थान प्राप्त हुआ।

संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे ,कमल मित्तल, मनोज गट्टानी,बिमल मित्तल ,आलोक कुमार, डॉ शेखर जालान, डॉ सौरभ कुमार ,मनीष कासलीवाल के साथ-साथ इस वर्ष के नवीन पदाधिकारीगण यथा धनंजय जायसवाल ,डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, दिनेश पारीक, हृदय रंजन घोष, डॉ ज्योति प्रभा, डॉक्टर( प्रोफेसर) लिपि मोदी एवं अन्य ने इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के मौके पर ऑनलाइन शतरंज  प्रतियोगिता आयोजित,आयुष बने चैंपियन 

error: Content is protected !!