कैमूर :बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, छात्रों को किया जाएगा जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले के सरकारी विद्यालयों में हर महीने के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस आयोजित होगा

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरकारी विद्यालयों में हर महीने के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में बिहार शिक्षा परियोजना के लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने डीईओ और डीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि बढ़ते साइबर अपराध के मामले को लेकर सरकार गंभीर है। साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल होने से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है।ऑनलाइन शिक्षा का चलन बढ़ने के बाद विद्यार्थी वर्ग को साइबर अपराध के संबंध में विशेष रूप से जागरूक करना होगा ताकि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में नहीं आ सके। बढ़ते साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए अब साइबर हाइजीन का सहारा लिया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चों को जागरूक करने पर वह पूरा परिवार जागरूक होगा और साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में हर सप्ताह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाने का निर्णय लिया है।बता दें कि साइबर क्राइम के ज्यादातर मामले स्वयं की अनभिज्ञता से होते हैं संस्थाएं ओटीपी किसी से शेयर ना करें किसी को भी बैंक डिटेल ना बताने और लालच देने वाले लिंक क्लिक करके जैसी बातें उपभोक्ताओं को बताती रहती है। लेकिन फिर भी जाने अनजाने ऐसी गलती करने से नुकसान उठाना पड़ता है।

कैमूर :बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, छात्रों को किया जाएगा जागरूक

error: Content is protected !!