नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दो महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी शादी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के पश्चिमपाली में नवब्याहता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह 20 वर्षीय खुशी कुमारी पति गोविंद कुमार राय उर्फ गोलू राय का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार जिले के सोनौली निवासी मायके वाले रोते बिलखते हुये सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने खुशी की हत्या करने का आरोप लगाया। मायके वालों के आरोप के बाद पुलिस नये सिरे से मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि खुशी की शादी मात्र ढ़ाई माह पूर्व पेशे से ऑटो चालक गोलू राय के साथ हुई थी।

बुधवार अहली सुबह गोलू और उसके पिता ऑटो लेकर पश्चिमपाली ऑटो स्टैंड चले गए थे। इधर काफी देर बाद भी जब खुशी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ससुराल वालों का शक गहरा गया।घटना की जानकारी मिलते ही खुशी के पति और ससुर फौरन घर वापस लौटे। लेकिन कमरे का दरवाजा खोलते ही उन्हें खुशी फांसी के फंदे पर झूलती मिली। खुशी ने अपनी साड़ी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। ससुराल वालों ने बताया कि खुशी का प्रेमसंबंध शादी के पूर्व से ही पुर्णिया निवासी युवक के साथ चल रहा था। दोनों अक्सर मोबाइल पर बातें करते थे।

शादी के वक्त पूर्णिया निवासी युवक ने उन्हें फोन कर धमकी भी दी थी। लेकिन ससुराल वालों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया था। ससुराल वालों ने बताया कि इससे पूर्व भी खुशी ने दो बार आत्महत्या करने की चेष्टा की थी। लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था और उसके मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी गई थी।

लेकिन बुधवार को वह मौत को गले लगाने में सफल हो गई। जबकि इसके उलट मृतका के मायके वालों ने खुशी के पति और ससुराल वालों पर गला घोंटकर कर हत्या करने का आरोप लगाया। बहरहाल पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है। लेकिन खुशी की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

error: Content is protected !!