टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागर भवन में बुधवार को प्रखंड प्रमुख कैसर रजा की अध्यक्षता में प्रखंड के तत्कालीन एमओ अमित कुमार व नवपदस्थापित प्रभारी एमओ संजय कुमार सोनी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड सह अंचल अधिकारियों, कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों एवं सभी डीलर आदि ने अंग वस्त्र एवं बुके आदि देकर सम्मानित किया।
लोगों ने एमओ के दो साल के कार्यकाल मे किये गये कार्य की जमकर सराहना किया। समारोह में बीडीओ गन्नौर पासवान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे टेढ़ागाछ में एक अधिकारी के रूप में कभी भी काम नहीं किये बल्कि वे लोगों के लिए एक बेहतर सेवक के रूप में काम किए हैं।एमओ अमित कुमार ने कहा की टेढ़ागाछ के लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है वह कभी नहीं भूलेगे।सीओ अजय चौधरी ने कहा कि अमित कुमार जी एक अच्छे एमओ योग्य अनुभवी एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के थे। यह अपने कार्य के प्रति हमेशा वफादार रहे और काम अधिक और बातें कम इनके अच्छी मानसिकता की पहचान रही है।
प्रखंड प्रमुख कैसर रजा ने कहा कि अमित कुमार समय का पालन और जवाबदेही के साथ हमेशा अपने कार्यों का संपादन करते रहे। डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एमओ अमित कुमार एक अच्छे पदाधिकारी ही नहीं एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान भी थे उन्होंने हमेशा डीलरों को अपने कार्य के प्रति जागरूक करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पदोन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके अंदर कार्य करने की जिज्ञासा जाहिर की।
समारोह में बीडीओ गन्नौर पासवान, सीओ अजय चौधरी डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,श्याम लाल राम, कामनी घोष, सुबोध सिन्हा, गाज़ी अनवर, आशिफ आलम, शिव कुमार पासवान, हैदर अली, अखतरूल ईमान, हबीब आलम, नसीम आलम, जितेंद्र बिश्वास, अशोक यादव सहित अन्य डीलर शामिल थे ।