किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी 20 जुलाई तक चलाए जाने वाले वृक्ष मित्र अभियान के अंतिम दिन बुधवार को महिला महाविद्यालय परिसर में जिला संयोजक दीपक चौहान के नेतृत्व में अभियान चलाया गया ।इस अभियान में महिला कॉलेज के डिग्री प्राचार्य अजय साह, इंटर खंड प्राचार्य प्रियंका आर्य, प्रोफेसर सुबोध कुमार, प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह ,प्रोफ़ेसर मीना शाह , लिपि मोदी प्रोफेसर और सुजाता देवी एवं समस्त महिला कॉलेज परिवार मौजूद रहे महिला कॉलेज डिग्री परिचार्य अजय साह ने कहा परिषद द्वारा चलाए जाने वाला पौधारोपण अभियान बहुत ही सराहनीय पहल है ।

उन्होंने कहा पौधारोपण के अभियान में मुझसे जो भी मदद चाहिए उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगी पर्यावरण को सुरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का जवाब भी है जिस रफ्तार से विज्ञान का विकास हो रहा है उसी रफ्तार से पर्यावरण का विनाश हो रहा है ।
यदि अभी भी आम आदमी सचेत नहीं हुआ तो आने वाला पीढ़ी हमें कभी भी माफ नहीं करेगा वही विभाग संयोजक अमित मंडल ने महाविद्यालय की छात्राओं से अपील किया कि आप लोग भी अपने स्तर से कम से कम 5 पौधे लगाकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें और पर्यावरण को स्वच्छ हरियाली वातावरण में ढाले मौके पर मौजूद एसएफडी जिला संयोजक देव मल्लिक ,जिला मीडिया प्रभारी दीपक साह ,मृत्युंजय कुमार ,सोमू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।