किशनगंज/रणविजय /इरफान/प्रणव
भगवान शिव के आराधना को समर्पित पवित्र सावन मास के पहले सोमवारी को शिवालयों में देखी गई आस्था की भीड़। विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर सोमवार के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। क्षेत्र के पौआखाली, कुम्हिया, पांचगाछी, कद्दुभिट्ठा, दस्तूर, खारुदह, शिवगंज बालुबाड़ी, कादोगांव, गौरी चौक, जियपोखर आदि स्थानों में भारी संख्या में शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर श्रद्धाभक्ति के साथ धुप,दीप, चन्दन,बिल्वपत्र,अक्षत और पुष्प आदि से पूजा अर्चना की।
इस दौरान शिवालयों में शिवभजन के सुमधुर भक्तिगीतों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रथम सोमवारी को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर था। बाबा के भक्तगण, पवना नदी से पात्र में जल भरकर पैदल ही पौआखाली और दिघलबैंक प्रखण्ड के कुम्हिया स्थित प्रसिद्ध शिवालय में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया।
व्रती महिलाओं ने सुबह के अलावे सायंकाल में भी शिव मन्दिरों में आकर बाबा भोलेनाथ की धूमधाम से पूजा अर्चना की। पौआखाली में पुरोहित जयनाथ झा ने वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ आरती वन्दना कर बड़े ही श्रद्धाभक्ति के साथ बाबा की पूजा अर्चना सम्पन्न कर श्रद्धालुओं में चरणामृत और प्रसाद का वितरण किया।
शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धा पूर्वक की गई पूजा अर्चना
वही पोठिया प्रखंड में पहली सोमवार को लेकर अलग शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने डोंक तथा महानन्दा नदियों के पवित्र जल में स्नान कर अपने अपने गांव के आसपास के शिव मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जिसमे खरखरी,धमनिया,इन्दरपुर,छतरगाछ,कोवाबड़ी,कलियागंज,तैयाबपुर,बरोघरिया, पुरन्दरपुर,दलुआहाट,पोठिया,नूनीयागच्छ, चतर्भुज आदि शिवालयों में जलाभिषेक किया गया। दिनभर शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा और भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर उनसे सुख शांति और समृद्धि की कामना की है ।
सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर शिव मंदिर में लगा भक्त जनों का मेला
दिघलबैंक प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। भगवान शिव पर आस्था रखने वाले लोगों का यह मानना है कि सावन मास के सभी सोमवार का व्रत रखने पर विशेष फल प्राप्त होता है।
सावन की पहली सोमवारी को लेकर दिघलबैंक प्रखंड के तुलसियान शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए प्रातः से संध्याकालीन तक श्रद्धालुओं का काफी भीड़ लगा रहा।