ऑटो में बने तहखाने के नीचे छुपा कर रखा था शराब
किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने रामपुर चेकपोस्ट के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब लदे ऑटो के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। जब्त 11.4 लीटर विदेशी शराब और 2.6 लीटर बीयर को ऑटो के नीचे बने तहखाने से बरामद किया गया। शराब की खेप को बंगाल के दालकोला से किशनगंज के रास्ते पुर्णिया ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम के पैनी नजर से बच ना सका।
घटना के बाद मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी 26 वर्षीय ऑटो चालक श्रवण कुमार पिता अवध महतो को उत्पाद कार्यालय लाया गया। जहां आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य घटना में उत्पाद विभाग की टीम ने रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर बाइक से 11.5 लीटर विदेशी शराब जब्त किया।
घटना के बाद अररिया जिले के सिमराहा निवासी 30 वर्षीय मो.इसराइल पिता सैफाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी बंगाल के दालकोला से शराब खरीदकर अररिया ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।