जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने जिप अध्यक्ष एवं डीएम को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं से करवाया अवगत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाढ़ की वजह से हुए फसलों को नुकसान को लेकर कृषि पदाधिकारी को भी सौंपा ज्ञापन

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से सदस्य निरंजन राय ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजवी,जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौप कर पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हो रहे कटाव को रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य करवाने एवम भारी बारिश की वजह से हुए फसलों को नुकसान का आंकलन करवा कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है । श्री राय ने कहा की  महानन्दा नदी के कटाव के कारण तैयबपुर बाजार पम्प हाउस, फुलबाड़ी, मदरसा बड़ापोखर स्कूल एवं आदिवासी टोला, कलियागंज शिव मंदिर उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलियागंज फाला डुबानोची गौरी हाट कब्रिस्तान, सैठाबाड़ी, टप्पु मजार, बेगडोगरा, काशीबाड़ी, नलबाड़ी, चमरानी, शमसान घाट, पानबाड़ा, डांगापाड़ा सेठाबाड़ी, केलाबाड़ी मदनगंज, मिर्जापुर हाट, गोरुखाल, कान्तीगछ, मागुरजान, जुलीभिट्टा, मिलन चौक तथा डांगीवस्ती बुढनई इत्यादि प्रखण्ड-पोठिया, जिला-किशनगंज की हजारो की आवादी तथा कई मदरसा, विद्यालय, मस्जिद ,सरकारी संस्थान, मंदिर प्रभावित है तथा लगातार हो रहे कटाव से लोग काफी भयभीत है। तथा कटाव पीड़ित पलायन करने को मजबुर है।

श्री राय ने कहा की आम जनो तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार आवेदन देकर संबंधित विभाग से गुहार लगाई गई पुनः एक बार वर्षा में आम जन कटाव को लेकर काफी भयभीत एवं आक्रोषित है लेकिन कटाव पीड़ित स्थान पर किसी तरह का कोई कार्य नही हुआ है।उन्होंने कहा की  विभाग के पदाधिकारी महानन्दा नदी का काटव स्थल का निरीक्षण भी कर चुके है। तथा महानन्दा नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है तथा उपर वर्णित गाँवो में कटाव भीषण रूप ले चुका है। लेकिन स्थानीय प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी दिनांक 28.06.2022 को आए बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा भी नहीं लिये है। श्री राय ने जिला पदाधिकारी से अपने स्तर से स्थल जांच करवा कर यथाशीघ्र कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की है 

वही उन्होंने कृषि पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा की  महानन्दा, डोक नदी में आए भीषण बाढ से डुबानोची, फाला मिर्जापुर कसबा कलियागंज, गोरुखाल कुसीयारी बुढनई के किसानों का धान, जुट, चायपत्ती अनानस पूरी तरह बर्बाद हो गया है । श्री राय ने कहा की बाढ़ से लाखों रुपए के फसलों की बर्बादी हुई है और उन्होंने अभिलंब कृषि विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है । साथ ही बाढ़ एवं कटाव की समस्या से जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी को भी श्री राय ने अवगत करवाया है। श्री राय द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद जिला परिषद अध्यक्ष एवम जिला पदाधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

[the_ad id="71031"]

जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने जिप अध्यक्ष एवं डीएम को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं से करवाया अवगत 

error: Content is protected !!