जिले के रामगढ़ नगर पंचायत से भावी सभापति प्रत्याशी है तरुण कुमार सिंह
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं रामगढ़ नगर पंचायत से भावी सभापति प्रत्याशी तरुण कुमार सिंह ने कहा कि नगर का चौमुखी विकास और जन-जन का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं उन्होंने रामगढ़ नगर पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मेरे हाथों को लोग मजबूत करे. रामगढ़ नगर पंचायत के एक–एक लोगो का विकास एवं सम्मान मिलकर रहेगा भावी प्रत्याशी तरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव जीतने के बाद नगर का चौमुखी विकास एवं जन-जन का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
बताते चलें कि नगरपालिका चुनाव को लेकर रामगढ़ नगर पंचायत में सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव को लेकर सभापति, उपसभापति तथा पार्षद के संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क करने लगे हैं। देर रात तक संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में निकल कर नगर पंचायत के लोगों से संपर्क कर रहे हैं। मिली सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के लोग संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि जून या फिर जुलाई महीने में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। जुलाई महीने तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस बार वार्ड पार्षद के साथ ही साथ सभापति व उपसभापति का चुनाव मतदाता करेंगे. हालांकि रामगढ़ के लोगों ने बताया कि श्री सिंह खुशमिजाज व नेक दिल इंसान है. रामगढ़ नगर पंचायत के लोगों ने यहीं तक नहीं रुका बल्कि तरुण सिंह के बारे में यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त उनके पास किसी भी तरह का सहायता के लिए जब भी लोग गए है उसके लिए तन, मन,धन से यथासंभव मदद करते हैं. यही नहीं लोगों ने तो श्री सिंह के बारे में यह भी कहा कि आम लोगों मदद के अलावे परिवार वह भाई की तरह समझाते बुझाते भी हैं और परिवार की तरह प्रेरणा देते हुए हमेशा सद्भावना का संदेश देने का काम करते रहते हैं।