किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शादी समारोह में मौज मस्ती के लिए बंगाल से शराब खरीद कर ला रहे थे

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से तस्करी कर लाये जा रहे शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी शादी समारोह में मौज मस्ती के लिए बंगाल से शराब खरीदकर ला रहे थे।

गिरफ्तार मिलनपल्ली निवासी सुरेश पासवान पिता भरत चौहान, डुमरिया निवासी जयदीप चक्रवर्ती पिता सुबोध कुमार चक्रवर्ती, जितेश कुमार दास पिता सोनेलाल दास सहित अररिया फॉरबिसगंज निवासी किशन सरदार पिता कैलाश सरदार के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!