ऑटो पर चढ़ने के दौरान बाइक ने मारी टक्कर
किशनगंज /सागर चन्द्रा
न्यायालय कार्य से किशनगंज आने के लिये जनता कन्हैयाबाड़ी में ऑटो पर चढ़ने के दौरान तेजरफ्तार पल्सर बाइक की ठोकर से महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गस्त पर निकले धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह ने घायलों को पुलिस वाहन में लादकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि घटना में बाल बाल बचा बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
लेकिन स्थानीय लोगों ने पल्सर बाइक को जब्त कर लिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के खर्रा चिल्हनिया निवासी शनि लाल मुर्मु को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि कुवाड़ी वार्ड नंबर तीन निवासी बसंती देवी का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।


Post Views: 173