सुपौल : डीडीसी ने आवास योजना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बसंतपुर प्रखंड के तीन पंचायतों का किया औचक निरीक्षण

सुपौल /राजीव कुमार

बसंतपुर प्रखंड के ह्रदय नगर,कुशहर और विशनपुर शिवराम पंचायत में मंगलवार को सुपौल डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का घर घर जाकर जाँच किया।

इस दौरान डीडीसी मुकेश सिन्हा ने जल्द आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए लाभुकों को दिशा निर्देश दिया।

लाभुकों के बीच जानकारी साझा करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि अगर लाभुक 30 जून के अंदर आवास निर्माण पूर्ण करते है तो लाभुक को मनरेगा के तहत लेबर मिस्त्री का 19000 हजार की राशि अतिरिक्त्त मिलेगी।बताया कि अगर कोई लाभुक 30 जून के अंदर आवास का निर्माण पूर्ण नही करता है तो उसे इस राशि का लाभ नही मिलेगा।

वही विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड 07 में आवास योजना का पहला क़िस्त मिलने के बाबजूद भी निर्माण कार्य शुरू नही करने पर कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने बसंतपुर बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अगर उक्त लाभुक के द्वारा तीन दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू नही किया जाता है तो आवास योजना की राशि वापस लेने की परिक्रिया शुरू करते हुए कानूनी कारवाई करने का भी निर्देश दिया।

जानकारी देते हुए डीडीसी मुकेश कुमार ने बताया कि 7 लाख आवास 25 जून तक पूर्ण करना है।जिसके तहत जिला स्तर पर व प्रखण्ड स्तर पर जो लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए वो पंचायत में भ्रमण कर जाँच कर रहे है।बताया कि साथ ही लाभुक को आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

आवास योजना में घुस लेने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसके लिए लाभुक को लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है।अगर शिकायत मिलती है बसंतपुर बीडीओ को जाँच कर आवश्यक कानूनी कारवाई करने को कहा गया है।वही जाँच के दौरान बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, आवास सहायक उदय कुमार,मुखिया संतोष मेहता,पसंस बौआ मंडल,अफजल आलम,कृष्णानंद भीन्दवार,आदि मौजूद थे।

सुपौल : डीडीसी ने आवास योजना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

error: Content is protected !!