किशनगंज :तीन माह पूर्व लापता मूक बधिर संपत को पुलिस ने महाराष्ट्र से सकुशल किया बरामद, परिजनों की आंखों से छलके खुशी के आंसू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के धर्मगंज से तीन माह पूर्व लापता मुक बधिर नाबालिग बच्चे को पुलिस ने महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर लिया। संपत उर्फ राजदीप को महाराष्ट्र के जलगांव से बरामद किया गया। संपत को सकुशल देख परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू उमड़ पड़े। तीन माह पहले घर से बाहर खेलने के दौरान 12 वर्षीय राजदीप अचानक गायब हो गया था। घटना के बाद परिजनों ने हरसंभव ठिकानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे।

टाउन थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। मामले के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार ने भी भरपूर प्रयास किया। बच्चे के पिता ने बताया कि वह गलती से रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। जहां किसी ट्रेन पर चढ़ कर महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन में ट्रेन से उतर गया था। रेलवे स्टेशन पर बदहवास भटकता देख जलगांव चाइल्ड लाइन ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन मुक बधिर होने के कारण राजदीप उनकी कोई सहायता ना कर सका।

आखिरकार परिजनों को ढ़ूंढ़ निकालने के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने राजदीप का फिंगर प्रिंट लिया। जिसके बाद आधार कार्ड से उसका पूरा पता सामने आ गया। जलगांव चाइल्ड लाइन ने तुरंत किशनगंज पुलिस और परिजनों से सम्पर्क किया। राजदीप की बरामदगी की जानकारी मिलते ही परिजन जलगांव के लिए रवाना हो गए। जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :तीन माह पूर्व लापता मूक बधिर संपत को पुलिस ने महाराष्ट्र से सकुशल किया बरामद, परिजनों की आंखों से छलके खुशी के आंसू

error: Content is protected !!