किशनगंज: पौआखाली नगर में जलजमाव की समस्या पर खिन्न नज़र आएं राजद विधायक, नगर प्रशासन से कहा, 24 घंटे के अंदर हो समस्या का निदान, वर्ना होगी डीएम से शिकायत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ रणविजय

बरसात की वजह से जलजमाव जैसी समस्या से जूझ रहे पौआखाली नगरवासियों के दर्द-ए-हाल जानने को लेकर ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम मंगलवार को पौआखाली नगर का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने नगर के वार्ड संख्या नौ स्थित हनुमान मन्दिर के सामने वाली गली व अन्य स्थानों में जलजमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। जनता की शिकायतों के मद्देनजर मौके पर ही उन्होंने जलजमाव की समस्या को लेकर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास से फोन पर बात कर 24 घंटे के अंदर समाधान के कड़े निर्देश दिए।

मौके पर बातचीत के दौरान वार्डवासियों ने उन्हें बताया कि इस गली में जलजमाव की समस्या के साथ-साथ जलनिकासी की भी उचित व्यवस्था अबतक नही हो पायी है,जिसकारण आए दिन रास्ते में जलजमाव से हमसभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।खासकर बारिश के शुरुआती दिनों में ही जलजमाव की गम्भीर समस्या बनी हुई है।

जिस पर विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर पम्पिंग मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही स्थायी रूप से जलजमाव की समस्या के निदान हेतु कार्य करने को लेकर निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण वार्ड नौ में जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी,साथ ही पुस्तक व्यवसायी मनोज साह के हजारों रुपए मूल्य के किताबें जलजमग्न हो गई थी।मौके पर विधायक प्रतिनिधि शाह फैसल,राजद जिला उपाध्यक्ष साबिर आलम,पूर्व प्रमुख इम्तियाज आलम,पूर्व जिप प्रतिनिधि धनपति सिंह,पूर्व पंसस अशरफुल,स्थानीय निवासी मनोज साह,समसुल हक,संतोष साह,अनूप माहेश्वरी,विनोद सिन्हा आदि मौजूद रहे।

किशनगंज: पौआखाली नगर में जलजमाव की समस्या पर खिन्न नज़र आएं राजद विधायक, नगर प्रशासन से कहा, 24 घंटे के अंदर हो समस्या का निदान, वर्ना होगी डीएम से शिकायत

error: Content is protected !!