मारपीट में घायल बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत,एक आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

देवरी हेदला चौक पर मवेशी के द्वारा खेत की फसल खा जाने के मामले को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान जख्मी 60 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत का मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी हेदला चौक पर मवेशी के द्वारा खेत की फसल खा जाने के मामले को लेकर खेत मालिक कोलाही यादव एवम मवेशी मालिक के परिवार के बीच मारपीट की घटना घटित हो गई।जहां मारपीट के क्रम में कोलाही यादव के सर पर मवेशी मालिक नवीन यादव एवम अन्य छ: लोगों के द्वारा धारदार हथियार से वार कर दिया गया।

जिससे कि कोलाही यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।वहीं जख्मी का इलाज बदस्तूर जारी था।जहां इलाज के क्रम में जख्मी कोलाही यादव की आज मौत हो गई।वहीं जख्मी वृद्ध की मौत की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर मामले के नामजद एक अभियुक्त दिलीप यादव पिता जागेश्वर यादव बरबट्टा थाना पलासी निवासी को गिरफ्तार कर उसे आज जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पर जख्मी वृद्ध व्यक्ति के पत्नी के द्वारा दिये गए लिखित शिकायत पर थाने में कांड संख्या 180।22 दिनांक 13।06।22 धारा 341,323,324,307,504,506 भादवी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई थी।वहीं आज सुबह जख्मी वृद्ध व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई।जहां पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर हत्या का परिवर्तित धारा के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।वहीं मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जुट गई है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

मारपीट में घायल बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत,एक आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!