कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा के आदर्श नुआव बाजार के मंगल चरण सिंह मोड़ के पास दुर्गावती पुलिस ने एक बोलेरो एवं एक बाइक से शराब लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया वही उनके पास से पुलिस के द्वारा 180 लीटर शराब बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से ककरैत दुर्गावती पथ पर एक बोलेरो एवम एक बाइक से शराब की बड़ी खेप बिहार में भेजी जा रही है।
जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चौकशी बढ़ा दी गई जैसे ही उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब लेकर बोलेरो एवं बाइक पहुंचे पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 180 लीटर शराब बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा बोलेरो एवं बाइक सहित तीनों लोगों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पूछताछ करते हुएआगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि कृष्ण कुमार ज्ञानपुर उत्तर प्रदेश के जिला भदोही निवासी अपने बोलेरो से 855 पीस शराब लेकर जाते हुए पकड़ा गया वही बाइक से रवि रंजन कुमार साथ में अजय कुमार सिंह दोनों ग्राम सेमरिया थाना कोचस जिला सासाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।जिनके पास से 45 पीस शराब एक बाइक और नगदी बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद थाने लाया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।