टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विगत 15 जून को नए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कटाव क्षेत्र का जायजा लिया था। साथ चल रहे जल निस्सरण विभाग एसडीओ को दिशा निर्देश दिया गया था कि जल्द ही कटाव रोधी कार्य शुरू करने की बात कही थी ।

लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद भी धरातल पर अब तक कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं किए गए हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने कहा की कटाव रोधी कार्य जल्द नहीं किए गए तो दर्जनों गांव रेतूआ एवं कनकई नदी की गर्भ में समा जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुनः जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द कटाव रोधी कार्य शुरू करने की मांग की है जिससे दर्जनों गांव बच सके।
Post Views: 135