किशनगंज :टाउन थाना पुलिस ने लाखो रुपए के विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने लहरा चौक के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ऑटो सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के रामपुर से ऑटो में शराब छुपा कर कोचाधामन थाना क्षेत्र के बिशनपुर ले जाया जा रहा था।

जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी। गिरफ्तार तस्करों में लहरा चौक निवासी मयबुल हक पिता बानिस इसराईल और विशनपुर निवासी सूरज कुमार पिता दिनेश लाल शामिल है। तस्करों ने तस्करी के लिए ऑटो में मोटर के स्पेयर पार्ट्स को भर रखा था और उनके बीच विदेशी शराब और बीयर की सैकड़ों बोतलो को छुपा कर रखा था। इस छापेमारी टीम में टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, एसआई शाहनवाज खान, एएसआई संजय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। फिलहाल जब्त की गयी विभिन् ब्रांड की विदेशी शराब और बीयर की बोतलों की गिनती की जा रही है।

किशनगंज :टाउन थाना पुलिस ने लाखो रुपए के विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!