किशनगंज /प्रतिनिधि
सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूरा होने पर भाजयुमो द्वारा शुक्रवार को निकाले जाने वाली विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है।जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल,विधान पार्षद डॉ दिलीप जयसवाल एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बढवाल ना सिर्फ बतौर अतिथि शामिल होंगे बल्कि यात्रा को विधिवत रवाना भी करेंगे। उक्त बातें भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण कुमार की उपस्तिथि में तैयारी की समीक्षा हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के आवास पर आयोजित बैठक के उपरांत जारी प्रेस बयान में कही।
श्री कौशिक ने बताया कि यह रैली किशनगंज से शुभारंभ होकर कोचाधामन,बहादुरगंज विधान सभा के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः किशनगंज पहुँचकर संपन्न होगी।इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जनों स्थानों पर पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा एवं युवा चौपाल के माध्यम से मोदी सरकार के उल्लेखनीय उपलब्धियों से लोगों को जागरूक करेगी बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे। मौके पर जिला महामंत्री राकेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष धीरज दास एवं साहिल कुमार,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, प्रकाश ठाकुर,आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे।

