जलजमाव से राहगीरों को परेशानी ,जिला प्रशासन से सुधि लेने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला से निशंन्द्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर बैगना मस्जिद के पास जलजमाव की वजह से राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि पंचायत स्तर से जल निकासी के लिए नाला का निर्माण किया गया था। ज्ञात हो कि मेंटेनेंस के अभाव में पुरी तरह से जाम हो चुका है। जिससे सड़क पर घुटने भर पानी पारकर लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं।

जल निकासी व सड़क की मरम्मती को लेकर बैगना पंचायत के मुखिया महमूद आलम ने बताया कि विगत दिनों करीब चार वर्ष पूर्व नाला का निर्माण पंचायत स्तर पर कराया गया था। पर संवेदक की लापरवाही की वजह से नाले में बेड मसाली डालकर जाम कर दिया गया है। जिससे जल की निकासी नहीं हो पाती है ।जिससे सड़क पर जलजमाव के कारण जगह जगह उबड़ खाबड़ व गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके वजह से आए दिन इन गड्ढों व जलजमाव की कारण रोज छोटी बड़ी दुर्घटना राहगीरों के साथ घटती रहती है।स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व संवेदक से जल की निकासी और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। ताकि राहगीरों को आवाजाही में मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़े। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधि लेने की मांग की है।

जलजमाव से राहगीरों को परेशानी ,जिला प्रशासन से सुधि लेने की मांग

error: Content is protected !!