करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज प्रखंड अंतर्गत दौला पंचायत में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान लालबारी निवासी अनाथ लाल के रूप में हुई है।परिजनों के मुताबिक टूटे हुए 11000 बिजली तार के सम्पर्क में आने से मृत्यु हो गई है।

वही हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर मदद का भरोसा दिया है। श्री आलम ने बताया कि पीड़ित परिवार को बिजली विभाग से चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान जल्द करवाया जायेगा ।वही घटना के बाद मृतक के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और रो रो कर बुरा हाल है।






करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम

error: Content is protected !!