बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी के आवास का ताला तोड़कर नकदी और गहने ले उड़े चोर,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात चोरों ने शहर के उत्तरपाली स्थित बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी के आवास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र पुलिस लाइन के निकट घटित घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भौचक्के रह गए। पीड़ित गृहस्वामी जोगेंद्र सिंह विगत दिनों अपने घर में ताला जड़ कर शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने गांव गये थे।






जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया था। चोरों ने आलमारी तोड़कर लगभग ढ़ाई लाख रुपये मुल्य के जेवरात, महंगे सामान सहित रुपयों की चोरी कर ली थी। बुधवार को गांव से घर वापस लौटने के बाद जब उन्होंने कमरे में प्रवेश किया तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर में रखी आलमारी टूटी पड़ी थी और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। बहरहाल पीड़ित की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी के आवास का ताला तोड़कर नकदी और गहने ले उड़े चोर,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!