ट्रैक्टर मालिक को जहर खिलाकर बदमाशो ने की ट्रैक्टर की चोरी,इलाज के दौरान ट्रैक्टर मालिक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात बदमाशों के द्वारा ट्रैक्टर चालक सह मालिक को जहर खिला कर ट्रैक्टर चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात शहर के खगड़ा में शिवनगर भीमनगर सुपौल निवासी चालक रविन्द्र शर्मा को सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में पाया गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फौरण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।






लेकिन बुधवार सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि रविन्द्र पोरलाबाड़ी गांव के समीप नहर से मिट्टी कटाई का काम करने के लिए ट्रैक्टर लेकर किशनगंज आया था। सोमवार को काम में लगे सभी ट्रैक्टर चालक अपने घर वापस जा रहे थे। तीन अन्य ट्रैक्टर आगे चल रहा था। जबकि रविन्द्र का ट्रैक्टर सबसे पीछे था। परंतु इसके बाद वह ट्रैक्टर सहित गायब हो गया। मंगलवार देर रात रविन्द्र को बेहोशी की अवस्था में खगड़ा के निकट पाया गया। इधर घर पहुंचने के बाद जब साथियों ने ट्रैक्टर सहित रविन्द्र के गायब हो जाने की जानकारी दी तो उसके परिजन भागे भागे किशनगंज पहुंचे। लेकिन उन्हें रविन्द्र का शव मिला। जबकि गायब ट्रैक्टर को ढ़ूंढ़ निकालने में परिजन नाकाम रहे। बहरहाल परिजन की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।









ट्रैक्टर मालिक को जहर खिलाकर बदमाशो ने की ट्रैक्टर की चोरी,इलाज के दौरान ट्रैक्टर मालिक की मौत

error: Content is protected !!