डेस्क/न्यूज लेमनचूस
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भारतीय समाचार चैनलों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है ।मालूम हो कि विवादित नक्शे को पास कराने के बाद अपने ही दल के नेताओ का विरोध झेल रहे पीएम ओली ने नेपाल की छवि को खराब करने के आरोप लगाते हुए यह फैसला किया है ।
जिसके बाद नेपाल के केवल ऑपरेटरों ने भारत के समाचार चैनलों को दिखाना बंद कर दिया है ।गौरतलब हो कि विवादित नक्शा पास करने के बाद सीमावर्ती इलाकों में नेपाल के रेडियो द्वारा भारत विरोधी प्रचार किए जा रहे है । लेकिन ओली चीन की दोस्ती के सामने इतने मतांध हो चुके है कि उन्हें यह सब कुछ नहीं दिखता और भारत के टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगा कर नेपाल की जनता को भ्रमित कर अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में जुटे हुए है ।
मालूम हो कि नेपाल सरकार ने दूरदर्शन को छोड़ कर सभी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दिया है ।वहीं पाकिस्तान और चीन के समाचार चैनलों को इस प्रतिबंध में शामिल नहीं करके ओली ने यह साफ संदेश दे दिया है कि वो चीन के हाथो की कठपुतली बन कर सारा खेल खेल रहे है ।जबकि ओली को यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन की सरपरस्ती ना सिर्फ उन्हें बल्कि नेपाली नागरिकों को भी गर्त में ले जाएगी ।