सुनाया दुखड़ा : जल नल योजना का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है साहब, आधा-अधूरा पाइप व नल लगाकर गायब हो गए हैं ठेकेदार, कई जगहों पर टूटी हुई है सड़क, मनमानी करते हैं पीडीएस दुकानदार…!

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल)

पिपरा (सुपौल): जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पिपरा प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली पीडीएस दुकान, पोखर व अन्य योजनाओं का बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दुबियाही पंचायत, तुलापट्टी पंचायत तथा निर्मली पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निर्मली पंचायत स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली, भागीरथ मध्य विद्यालय महिचंदा निर्मली, अनसुचित जाति प्राथमिक विद्यालय हटवरिया, आंगनवाड़ी केंद्र मेहता टोला निर्मली का निरीक्षण करने पहुंचे जिला के वरीय उप समाहर्ता वसीम रजा ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चे की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई।

वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं :

उन्होंने विद्यालय के प्रधान व शिक्षकों को हिदायत देकर कहा गया कि नामांकन के अनुरूप बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य करें। इस पर वर्ग शिक्षक ध्यान दें और पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर अनुपस्थिति बच्चे के अभिभावकों से मिलकर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी शिक्षक समय का पालन करें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि शौचालय और विद्यालय परिसर की सफाई प्रतिदिन करें। अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय हटवरिया में चल रहे मिड डे मील की जांच कर रसोईया से पूछताछ करने के बाद रसोइयों को कड़ी हिदायत दी गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि जल नल योजना का समुचित लाभ हमलोगों को नहीं मिल रहा है। आधा अधूरा पाइप एवं नल लगाकर ठेकेदार गायब हो गए हैं। कई जगहों पर सड़क टूटी हुई है। जन वितरण प्रणाली पीडीएस दुकानदार मनमानी करते हैं। दुवियाही पंचायत मे अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के द्वारा एवं तुलापट्टी पंचायत में सुरेश प्रसाद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुपौल एवं निर्मली पंचायत में मो. वसीम रजा वरीय उप समाहर्ता सुपौल के द्वारा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की औचक जांच की गई। पदाधिकारियों द्वारा पंचायत में सात निश्चय योजना, गली नाली, आवास योजना, जल नल योजना, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र ,आवास योजना, सात निश्चय योजना जन वितरण प्रणाली पीडीएस की दुकान सहित अन्य योजनाओं की जांच की गई। इस मौके पर ग्रामीण आवास सहायक तरुण कुमार, रोजगार सेवक पंकज कुमार, मुखिया,वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य पंचायत के लाभुक उपभोक्ता मौजूद थे।







सुनाया दुखड़ा : जल नल योजना का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है साहब, आधा-अधूरा पाइप व नल लगाकर गायब हो गए हैं ठेकेदार, कई जगहों पर टूटी हुई है सड़क, मनमानी करते हैं पीडीएस दुकानदार…!

error: Content is protected !!